मुजफ्फरपुर. लक्ष्मी चौक के पास दोपहर में दुकान के पास खड़ी बाइक लेकर चोर भागने लगा. इस बीच उसके मालिक की नजर पड़ी और वह बाइक के पीछे लटक गया. चोर कुछ दूर तक बाइक मालिक को भी घसीटने लगा.लेकिन, इसके बाद वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा. युवक को उठता देख बाइक छोड़कर चोर फरार हो गया. रंजन सिंह ने बताया कि उनकी बाइक रोड के किनारे खड़ी थी. दोपहर करीब दो बजे एक चोर मास्टर चाबी से बाइक का लॉक तोड़कर स्टार्ट कर भागने ही वाला था कि मेरी नजर पड़ गयी. वह शोर मचाते हुए पीछे दौड़ा और बाइक के पीछे लटक गया. बाइक के कैरियर को पकड़कर चोर को गिरा दिया, लेकिन इस प्रयास में वे खुद भी जख्मी हो गये. ब्रह्मपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की सूचना मिली है. कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है