: काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सादपुरा धनुकर टोला की घटना : घर में फंदे से लटका मिला युवक का शव : पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा संवाददाता, मुजफ्फरपुर काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सादपुरा धनुकर टोला में गुरुवार को लालबाबू पासवान (26) ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. वह बीते कुछ माह से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. दोपहर में खुद को कमरे में बंद करके गमछा का फंदा पंखा में लगाकर लटक गया. काफी देर बाद भी कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिवार के सदस्य खिड़की से देखा तो वह फंदे से लटका हुआ था. इसके बाद परिजनों में चीख- पुकार मच गयी. सुसाइड की सूचना पर काजीमोहम्मदपुर थाने के दारोगा रामईश्वर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. शव का पंचनामा तैयार करके उसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पुलिस से जानकारी के अनुसार, मृतक लालबाबू पासवान का अपनी पत्नी से अक्सर विवाद होता रहता था. इन घरेलू कलहों के कारण उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई थी. पत्नी के चले जाने के बाद से लालबाबू लगातार डिप्रेशन में था. वह गुमसुम रहने लगा था और किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करता था, जिसके कारण परिजनों को भी उसकी मानसिक स्थिति को लेकर चिंता थी. थानेदार जयप्रकाश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजन के बयान पर यूडी केस दर्ज करके आगे की जांच की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है