चोर की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद, पुलिस कर रही जांच प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र की सर्फुद्दीनपुर पंचायत के गोपालपुर गोपाल उर्फ सर्फुद्दीनपुर फ्लाइओवर के नीचे जनरल स्टोर सह पान दुकान में चोरी करते युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया गया. वहीं घटना की सूचना दुकानदार संजय कुमार ने डायल 112 पुलिस और थाने को दी. इसके बाद पहुंची डायल 112 पुलिस के हवाले चोर को कर दिया गया. दुकान संचालक संजय कुमार ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार की रात दुकान बंद कर घर आ गया. खाना खाकर दुकान की देखभाल करने दो-तीन बार दुकान पर आया. देर रात सोने जा रहा था, उस दौरान सीसीटीवी फुटेज को देखने लगा तो देखा कि दुकान में चोर घुसा है. अपने परिवार वालों व आसपास के लोगों के साथ दुकान पर पहुंचा और मैदापुर गांव के किशन कुमार को चेारी करते पकड़ लिया़ पीड़ित ने बताया कि चार रोज पूर्व इसी दुकान में चोर ने छह हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली थी. उसने एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के लिए पुलिस को आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि आवेदन मिला है़ जांच व कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल पकड़ाये चोर को पुलिस हिरासत में रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है