मुशहरी़ थाना क्षेत्र के आथर उर्फ विशुनपुर जगदीश गांव में शनिवार की रात हर्ष फायरिंग होने तथा उसकी गोली गांव के सुरेन्द्र पासवान के पुत्र को लगने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी. घायल का गांव में इलाज कराया गया़ बताया गया कि कुछ लोग मामले को दबाने में लगे हैं. हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि मामला सामने आने पर गांव में जांच की गयी. पता चला कि शनिवार की रात गांव में एक रिसेप्शन के दौरान आतिशबाजी के क्रम में पटाखे से उड़ी गिट्टी से एक युवक को चोट लग गयी. उसका इलाज गांव में करा दिया गया और वह घर पर है. उसके या उसके परिजन द्वारा रविवार देर शाम तक थाने में कोई शिकायत नहीं की गयी है. घायल युवक और उसके परिजनों को थाने पर बुलाया गया है़ उनके बयान पर आगे कार्रवाई की जायेगी. हर्ष फायरिंग करने और उसकी गोली से लगने से घायल होने की घटना महज अफवाह है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है