मुजफ्फरपुर . मिठनपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पक्कीसराय चौक पर रविवार की देर शाम एक ऑटो की टक्कर से एक युवक घायल हो गया. स्थानीय के अनुसार, युवक सड़क पार कर रहा था तभी तेज रफ्तार बैट्री ऑटो ने उसे टक्कर मार दी.हादसे में युवक को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे उठाकर सादर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है.स्थानीय लोगों ने बताया कि पक्कीसराय चौक पर आए दिन ट्रैफिक की समस्या रहती है और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी से दुर्घटनाएं होती रहती हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है