सकरा़ थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर दोनमा गांव निवासी अमन कुमार को पिस्टल लहराने वीडियो वायरल करना महंगा पड़ गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया गया कि युवक का होली के दिन पिस्टल लहराने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. मामले में पुलिस ने युवक की पहचान कर ली थी. युवक ने शनिवार की शाम थाना में समर्पण किया था. थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि युवक से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है