पुलिस को देख भागने पर जवानों ने उसे पकड़ लिया प्रतिनिधि, बंदरा पियर थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया़ पूछताछ व कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया़ थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि शुक्रवार की शाम सिमरा काली स्थान के नजदीक वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार पुलिस को देख भागना चाहा. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी पिस्टल बरामद किया गया. बदमाश की पहचान थाना क्षेत्र के रत्नमनिया गांव निवासी कुंदन कुमार के रूप में की गयी. बरामद बाइक की छानबीन व गिरफ्तार बदमाश के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. पूछताछ के बाद उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है