26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : वाहन चेकिंग में चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

Muzaffarpur : वाहन चेकिंग में चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

बखरा-वैशाली मार्ग में उफरौल पुलिया के समीप की गयी कार्रवाई दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में बखरा-वैशाली मार्ग में पुलिस ने गुरुवार की रात उफरौल पुलिया के समीप वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया़ पूछताछ के बाद उसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं मौके से फरार युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. अनि सुनीता कुमारी के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए वरीय अधिकारी के निर्देश पर उफरौल पुलिया के समीप गुरुवार की रात वाहन चेकिंग करने के दौरान एक स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो लोगों को रोका गया. पुलिस को देखते ही पीछे बैठा युवक अंधेरे में फरार हो गया. वहीं बाइक चालक से कागजात की मांग करने पर बहाने बनाने लगा. बाइक का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नंबर और चेचिस नंबर चेक करने पर अंतर पाया गया. प्रथम दृष्टया चोरी की बाइक होने की आशंका पर बाइक चालक पारू थाना क्षेत्र के फुलार गांव निवासी संजीत सिंह के पुत्र अनिकेत कुमार को गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर लिया गया. पूछताछ के क्रम में अनिकेत ने बताया कि जाफरपुर के बाइक मैकेनिक जाबिर से गाड़ी लेकर हमलोग वैशाली जा रहे थे. साथ ही भागे सहयोगी का नाम रोशन कुमार बताया. मामले में पुलिस ने बाइक मैकेनिक जाबिर, रौशन कुमार और अनिकेत कुमार को नामजद करते हुए गिरफ्तार अनिकेत कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मामले में थाना प्रभारी सुभाष मुखिया ने बताया कि गिरफ्तार अनिकेत को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel