प्रतिनिधि, सरैया जैतपुर थाना क्षेत्र के बिसरपट्टी गांव निवासी बिरेंद्र राय के इकलौते पुत्र जितेंद्र कुमार (19 ) की बीते 31 मई को नोएडा की एक निजी कम्पनी में काम करने के दौरान करेंट लगने से मौत हो गयी. दिल्ली से शव सोमवार को घर पहुंचने पर कोहराम मच गया. युवक चार बहनों का सबसे छोटा भाई था. निर्धन परिवार होने के कारण छोटी उम्र में हीं काम करने लगा था. परिजनों ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण जितेंद्र कुमार अपनी पढ़ाई छोड़ कर विगत डेढ़ माह पूर्व नोएडा में एक निजी कंपनी में मजदूरी करने चला गया था. वहां 31 मई की दोपहर काम करने के दौरान करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. दिल्ली से पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को जितेंद्र का शव गांव लाया गया. शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. वहीं परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं स्थानीय लोगों की पहल पर शव का दाह संस्कार कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है