: बखरी टरमा लीची गाछी में अहले सुबह मिला शव, गले पर रस्सी का निशान
:: एक वाहन एजेंसी में दो माह पहले तक करता था काम
: एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच जुटायी साक्ष्य
: खानपुर बैजनाथपुर का रहने वाला था मृतक दिनेश
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी टरमा लीची गाछी में शनिवार की अहले सुबह युवक दिनेश सिंह उर्फ अमित कुमार (35) का हत्या कर फेंका हुआ शव बरामद हुआ. मृतक के गले पर रस्सी का निशान था. शव मिलने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी. अहियापुर थाने के दारोगा रामदीप कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. क्राइम स्पॉट को घेरकर एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया. एफएसएल के वैज्ञानिकों ने घटनास्थल से ब्लड के सैंपल व अन्य साक्ष्य इकट्ठा किया है. पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक का घर घटनास्थल से सटे खानपुर बैजनाथपुर गांव में है.
मृतक के बड़े भाई राजेश कुमार सिंह ने बताया कि उसका छोटा भाई अमित कुमार गुरुवार की सुबह घर से निकला था. देर रात तक नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की. लेकिन, कुछ पता नहीं चल पाया. मोबाइल भी लगातार स्विच ऑफ बता रहा था. शनिवार की सुबह गांव के ही एक व्यक्ति ने बखरी टरमा लीची गाछी में उसके भाई का शव मिलने की सूचना दी. जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि उसके भाई का शव जमीन पर पड़ा हुआ है. गले पर रस्सी का निशान है. आशंका है कि दूसरी जगह हत्या करके शव को यहां फेंका गया है. उसके भाई की दो शादी हुई थी. दोनों पत्नी छोड़कर चली गयी. वह एक मोटर एजेंसी की में काम करता था. दो माह पहले काम छोड़ दिया था. दिनेश की मौत के बाद से परिजनों में चीख पुकार मची हुई है.
अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि एक युवक का लीची गाछी में शव मिला है. एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटायी है. प्रारंभिक जांच में हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. परिजन के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है