कक्षा-2 या इससे ऊपर की कक्षाओं में दाखिले के लिए बनी रहेगी आधार की अनिवार्यता पिछले सत्र में बड़ी संख्या में विद्यार्थी आधार नहीं होने से नामांकन से हो गये थे वंचित वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा में नामांकन के दौरान आधार कार्ड की अनिवार्यता समाप्त कर दी गयी है. इसको लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से पत्र जारी किया गया है. निदेशक साहिला की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि आधार कार्ड नहीं होने से बड़ी संख्या में विद्यार्थी नामांकन से वंचित हो जा रहे हैं. पिछले वर्ष स्कूलों में हुए नामांकन की समीक्षा में पाया गया था कि कक्षा एक में नामांकन के लिए पहुंचे काफी बच्चों का आधार कार्ड नहीं बना था. ऐसे में डीइओ को कहा गया है कि वैसे बच्चे जिन्होंने 6 वर्ष की आयु पूरी कर ली है, उनका नामांकन विद्यालय में कराया जाए. साथ ही इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर ऐसे बच्चों का पंजीकरण किया जाए. ऐसे बच्चों को चिह्नित कर उनका आधार कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर लगाया जाये. कहा है कि कक्षा-2 या इससे ऊपर की कक्षाओं में दाखिले के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता बनी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है