: मधुबनी के एक युवक के खिलाफ थाने में दी शिकायत संवाददाता, मुजफ्फरपुर मधुबनी के एक युवक ने कोलकाता से चार पहिया वाहन भाड़ा पर लेकर शहर पहुंचा. कलमबाग चौक के एक होटल में रुका और चालक को 25 हजार रुपये का तय भाड़ा दिये बिना ही वह फरार हो गया. ठगी का एहसास हाेने पर मंगलवार को कोलकाता के रहने वाले पीड़ित चालक ने काजीमाेहम्मदपुर थाने पर पहुंच कर शिकायत की है. पुलिस काे दी जानकारी में चार पहिया वाहन के चालक संदीप विश्वास ने बताया कि वह कोलकाता का निवासी है. मधुबनी के तरुण कुमार झा ने कोलकाता से मुजफ्फरपुर आने व जाने का भाड़ा 25 हजार रुपये में तय किया था. पैसा मांगने पर कहा कि उसके बैंक खाता में तकनीकी परेशानी है. वह बाद में पैसा देगा. चालक ने पुलिस बताया कि तरुण कलमबाग चौक स्थित होटल में ठहरा था. यहां से बिना पैसा दिये वह शादी में जाने की बात कहकर होटल से निकल गया. थानेदार जय प्रकाश सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है. मोबाइल नंबर पर संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी लेने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है