26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कक्षा से बिना वजह गायब रहने वाले छात्रों का होगा नामांकन रद्द

कक्षा से बिना वजह गायब रहने वाले छात्रों का होगा नामांकन रद्द

-एलएस कॉलेज के प्राचार्य ने सभी विभागों के विभागाध्यक्ष के साथ की बैठक- वर्तमान सत्र से कॉलेज की जीरो टॉलरेंस नीति, 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य

मुजफ्फरपुर.

एलएस कॉलेज में प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में शनिवार को सभी विभागाध्यक्षों की बैठक हुई. बैठक में पीजी सत्र 2024-26 में नवप्रवेशी छात्रों के वर्ग संचालन की तैयारियों की समीक्षा की गयी. पांच अप्रैल को कॉलेज स्तर पर होने वाले सभी विभागों के नव नामांकित छात्रों के स्वागत सह प्रेरणा सत्र की तैयारियों का भी जायजा लिया गया. प्राचार्य प्रो ओपी राय ने कहा कि कॉलेज में सत्र 2024-26 के लिए नामांकन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है. विभागों में वर्ग संचालन भी प्रारंभ हो गया है. उन्होंने कहा कि छात्रों और अभिभावकों के सहयोग के बिना शैक्षणिक उत्कृष्टता सुनिश्चित नही की जा सकती. वर्तमान सत्र से 75 प्रतिशत उपस्थिति पर कॉलेज प्रशासन का जीरो टॉलरेंस का रुख है. कक्षा से बिना वजह अनुपस्थित रहने वाले छात्रों का नामांकन रद्द कर करने की पहल की जायेगी. प्रो राय ने नए सत्र के सभी छात्रों के लिए विभागीय व कॉलेज स्तर पर इंडक्शन मीट आयोजित करने की पहल पर कहा कि नए छात्रों को कॉलेज के स्वर्णिम इतिहास के बारे में बताया जाये, ताकि उनमें अपने कॉलेज के प्रति आदर और सम्मान की भावना विकसित हो सके. उन्होंने विभाग के किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे पूर्ववर्ती छात्रों को विभागीय स्तर पर आमंत्रित कर नये छात्रों का मार्गदर्शन करने हेतु अनुरोध करने की सलाह भी दी.

प्राचार्य ने पीजी के विभिन्न विभागों में नामांकन की अद्यतन स्थिति व विभागों द्वारा पाठ्यक्रम के वर्ग संचालन के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा भी की. बैठक में प्रो जयकांत सिंह, प्रो एसआर चतुर्वेदी, प्रो राजीव कुमार झा, प्रो सुनील मिश्रा, प्रो संजीव मिश्रा, प्रो शैलेंद्र सिन्हा, डॉ राजीव कुमार, डॉ अर्धेंदु, डॉ रीमा, डॉ आलोक कुमार, डॉ नवीन कुमार, ऋषि कुमार, सत्येंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel