Accident News: बिहार के मुजफ्फरपुर में मंगलवार सुबह-सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, सभी महाकुंभ से स्नान कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. पूरी घटना जिले के जैतपुर थानाक्षेत्र के एकमा टॉल प्लाजा के पास की है, जहां सामने से आ रही ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. मृतकों की पहचान नवादा जिले के नरहट थानाक्षेत्र के रहने वाले राकेश कुमार की पत्नी रेवी देवी और लक्ष्मी कुमारी के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी, इसके बाद पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. दोनों शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सोमवार को कैमूर में हुआ था भीषण सड़क हादसा
बीते दिन यानी सोमवार को बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया में सुबह-सुबह एक सड़क हादसा हो गया. हादसे में ट्रक और पिकअप की आमने सामने की टक्कर हो गई. घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट के पास की है. पिकअप में सवार सभी लोग महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे. हादसे में पिकअप पर सवार लोगों में 13 लोग घायल हो गए, एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है. मृतक की पहचान गया जिले के शेरघाटी निवासी काशी सिंह के रूप में हुई है. सुबह-सुबह हुए इस हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया. मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में भर्ती कराया. यहां डॉक्टर ने जांच के बाद चार लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया.
सोमवार को 1 करोड़ से अधिक लोगों ने डुबकी लगाई
महाकुंभ में आम दिनों में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को शाम आठ बजे तक 1.35 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई. महाकुंभ मेला में पहुंचने के लिए रेलवे स्टेशनों में भारी भीड़ जमा हो रही है. प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के अंदर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली. फर्श पर बैठकर लोग संगम पहुंच रहे हैं.
ALSO READ: Video: महाकुंभ में वायरल हुए ‘फ्लाइओवर बाबा’, लोगों ने कूद-कूदकर लिया आशीर्वाद