प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में डायन का आरोप लगाकर महिला के साथ मारपीट की गयी़ घटना में महिला को बचाने गये तीन अन्य लोग भी जख्मी हो गये. इस बाबत पीड़िता ने पड़ोस के ही सोनेलाल राय समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ थाना में शिकायत दी है. थाने को दिये आवेदन में पीड़िता द्वारा कहा गया है कि सभी आरोपी दरवाजे पर आ धमके और डायन का आरोप लगाकर गालियां देने लगे. विरोध करने पर मारपीट की और झोपड़ीनुमा घर उजाड़ दिया. घर में रखी पेटी को तोड़कर उसमें रखे नगदी 20 हजार रुपये, आभूषण कपड़ा समेत अन्य सामान लूट लिया. पीड़िता का आरोप है कि उक्त आरोपियों ने मिलकर मारपीट की. कपड़ा भी फाड़ दिया. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है