औराई. थाना क्षेत्र के जनार गांव निवासी सुबोध बैठा की पुत्री नेहा कुमारी की तीन माह इलाज के बाद शुक्रवार को एसकेएमसीएच में मौत हो गयी. पिता ने बताया कि आठ दिसंबर 2024 को बेटी के ससुराल राजेपुर थाने के नरहा गांव से फोन आया कि आपकी बेटी अलाव से बुरी तरह झुलस गयी है़ घटना के बाद बेटी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले आया. इलाज के दौरान बेटी ने बताया कि ससुराल में पति, ससुर, भैंसुर, सास समेत अन्य लोगों ने घटना को अंजाम दिया है़ वे लोग बराबर दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे़ कार के लिए पैसे की मांग कर रहे थे़ एक दिन अचानक सबों ने मिलकर बांध दिया और मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगा दी, जिससे मैं बुरी तरह झुलस गयी़ बताया गया कि पीड़िता का मौत से पहले एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह दहेज के लिए प्रताड़ित करने एवं जला देने का आरोप पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर लगा रही है़ पीड़िता की मां एवं भाई ने एसकेएमसीएच थाने पर आवेदन देकर पति विपिन कुमार, ससुर नरेश बैठा, भैंसुर कमोद कुमार, भोला बैठा, देवर मनोहर कुमार, सास और ननद पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है़ शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार मायके वालों ने कर दिया है. नेहा की शादी 13 मई 2022 को पूर्वी चंपारण के राजेपुर थाना के नरहा पानापुर के विपिन कुमार से हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है