मुजफ्फरपुर . रूनीसैदपुर थाना क्षेत्र के मानपुर रत्नावली गांव में पारिवारिक विवाद में एक महिला को जहर पिलाने का मामला सामने आया है. पीड़िता सबिता देवी ने मेडिकल थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार, घर में किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद सबिता देवी की सास ने गिलास में जहरीला पदार्थ घोलकर जबरन पीला दिया. जहर पीने के बाद महिला की हालत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई. परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. मेडिकल ओपी प्रभारी सरवरी खातून ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. संबंधित थाने को बयान की कॉपी भेज दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है