संवाददाता, मुजफ्फरपुर काजीमाेहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सादपुरा धनकार टाेला से 15 वर्षीय इंटर का छात्र गायब है. उसकी मां ने शादी की नियत से अपहरण करने का आरोप लगाकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें सादपुरा सोनार पट्टी निवासी एक किशोरी, उसके पिता, भाई, मां, मामा सहित अन्य काे आरोपी बनाया है. पुलिस काे दी जानकारी में छात्र की मां ने बताया है कि एक जुलाई की शाम सात बजे वह अपने देवर के साथ अपने चचेरे ससुर के घर पर कुछ काम से गई थी. इस दौरान उनके घर सादपुरा धनकार टाेला स्थित घर पर उनकी सास , बड़ा बेटा, पांच साल का छोटा बेटा था. उनका बड़ा बेटा इस साल मैट्रिक की परीक्षा पास किया है. वह शहर के एक कॉलेज में इंटर का छात्र है. वह अपनी दादी के साथ टहलने के लिए निकला. इस दौरान आरोपियों ने किशोरी से शादी करने के लिए अपहरण कर लिया. घटना के बाद सास व बेटे के दोस्त की मदद से उसकी सूचना दी गयी. वह अपने देवर के साथ घर पर आ गयी. डायल 112 काे कॉल कर सूचना दी गयी. पुलिस ने पहुंच कर छानबीन की, लेकिन उनका बड़ा बेटा कहीं नहीं मिला. किशोरी के घर पर जाकर भी खोजबीन की गई लेकिन बेटे का पता नहीं चला. मां ने बताया कि सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया है. किशोरी के भाई का मोबाइल स्विच ऑफ है. महिला ने आरोप लगाया कि उनके बेटे के साथ किसी तरह की अनहोनी होने पर किशोरी व उनका परिवार जिम्मेदार होगा. थानेदार जय प्रकाश सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अब तक की जांच में मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है