पंचायत मुख्यालय से गायब रहने वाले पंचायत सचिवों पर होगी कार्रवाई वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर पंचायत मुख्यालय से अक्सर पंचायत सचिवों के गायब रहने वालों अब कारवाई की जाएगी. पंचायती राज विभाग ने इस गंभीर मामले को संज्ञान लिया है. ऐसे पंचायत सचिवों की कुंडली खंगालते हुए कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. इन सभी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश जिला पंचायती राज पदाधिकारी को दिया गया है. इन सभी पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. इसे लेकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने सभी बीडीओ और बीपीआरओ से रिपाेर्ट मांगी है. उन्होंने पूछा है कि ऐसे कितने पंचायत सचिव हैं, जो पंचायत सरकार भवन में आवासन करते हैं और उन्हें मकान का किराया भत्ता का कटौती करते हुए वेतन भुगतान किया जा रहा है. इसके अलावा पंचायत मुख्यालय में नियमित रूप से रहने वाले पंचायत सचिवों की भी रिपोर्ट अविलंब उपलब्ध कराने को कहा है. ताकि विभाग को इससे अवगत कराया जा सके. बताया गया कि पंचायती राज विभाग की ओर से रैंडम काल कर वेरिफिकेशन किया जा रहा है. ताकि यह पता लगे कि पंचायत सचिव पंचायत मुख्यालय में रहते हैं अथवा नहीं. इसमें अधिकांशत : पंचायत सचिवों के गायब हाेने का ही पता लगा है। इसे देखते हुए विभाग ने कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है