मुजफ्फरपुर.
एइएस से बचाव के लिए लगाये जा रहे चौपाल में पीएचसी प्रभारी की उपस्थिति अनिवार्य होगी. अगर पीएचसी प्रभारी उपस्थिति नहीं रहते हैं तो उनके उपर कार्रवाई की जायेगी. सिविल सर्जन ने सभी पीएचसी प्रभारी को शनिवार को लगने वाले चौपाल में उपस्थिति रहने की बात कही है. सीएस ने कहा कि जानकारी मिल रही थी कि शनिवार को दूसरे जिले में रहने वाले पीएचसी प्रभारी चौपाल में नहीं रहते हैं. वह अपने घर चले जा रहे हैं. ऐसे में उनकी उपस्थिति अनिवार्य की गयी है. कहा कि चौपाल में आने वाले परिजनों को अगर जागरूक किया जाये तो एइएस से पीड़ित बच्चे नहीं होंगे. पिछले तीन सालों में फैलाये जा रहे जागरूकता से ही एइएस पीडित बच्चों में कमी आयी है. इस साल गर्मी अधिक पड़ रही है. ऐसे में बच्चों के पीड़ित होने की संभावना अधिक है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है