खास बातें
-सीटीवी कैमरे का फुटेज किया जा रहा रिकवर-छात्रों के दोनों पक्षों ने प्राचार्य को दिया आवेदन
-जूनियर छात्रों ने एंटी रैगिंग सेल में भी की थी शिकायत–
प्राचार्य ने बुलाई कमेटी की बैठक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर एमआइटी में बुधवार की रात हूटिंग को लेकर सीनियर-जूनियर छात्रों के बीच हुई मारपीट मामले में अनुशासन समिति ने जांच शुरू कर दी है. छात्रावास के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज संग्रहित किया जा रहा है. समिति ने जांच के प्रथम चरण में पाया है कि अधिकतर कैमरे के फुटेज में अंधेरा होने के कारण कुछ भी स्पष्ट नहीं दिख रहा है. ऐसे में आसपास के कैमरों को खंगाला जा रहा है. छात्रों के दोनों गुटों से बात कर उनका भी पक्ष समिति ने दर्ज किया है.माहौल खराब करने वाले चिह्नित
प्राचार्य डॉ एमके झा ने कहा कि कमेटी को कहा गया है कि वे जांच कर रिपोर्ट दें. जो भी दोषी पाए जाएंगे. उनके खिलाफ काॅलेज प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा. उन्हें ब्लैक डॉट देने से लेकर कॉलेज से बाहर करने की भी कार्रवाई की जा सकती है. उन्होंने बताया कि कॉलेज का माहौल खराब करने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटेगी. कॉलेज प्रशासन के निर्देश पर शुक्रवार को छात्रावास-1 को खाली करा दिया गया है. यहां अगले आदेश तक के लिए मेस का संचालन भी बंद कर दिया गया है.जूनियर छात्रों ने की रैगिंग की शिकायत
इधर, मारपीट की घटना के बाद जूनियर छात्रों ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा पोर्टल पर रैगिंग की शिकायत कर दी. यहां से काॅलेज को इमेल के माध्यम से सूचना दी गई. इसके बाद शुक्रवार को कॉलेज में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक हुई. कमेटी ने जांच के दौरान पाया है कि मामला रैगिंग का नहीं है. जूनियर छात्रों की ओर से हूटिंग की गई थी. इसके बाद विवाद हुआ और मामला मारपीट तक पहुंचा. रैगिंग मामले की सूचना पर ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस भी काॅलेज पहुंची थी. पुलिस को कहा गया कि कॉलेज जांच कर रही है. मारपीट मामले में कोई साक्ष्य मिलता है तो पुलिस को भी सूचना दी जाएगी. कॉलेज अपने स्तर से भी कार्रवाई करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है