27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइकर्स की गतिविधि पर रहेगी कड़ी नजर, कंट्रोल रूम से होगी मॉनिटरिंग

बाइकर्स की गतिविधि पर रहेगी कड़ी नजर, कंट्रोल रूम से होगी मॉनिटरिंग

मुजफ्फरपुर.

होली, जो प्रेम, भाईचारे और सद्भाव का पर्व है, के शांतिपूर्ण और सुरक्षित आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इसमें जिला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार ने अधिकारियों और जिला शांति समिति के सदस्यों के साथ मिलकर विचार-विमर्श किया और आवश्यक निर्देश दिए.

जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा, होली का पर्व हमारे लिए हंसी-खुशी का अवसर है. हमें इसे प्रेम और सद्भाव के साथ मानना चाहिए. ” उन्होंने नागरिकों से शांति व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की.

होलिका दहन एवं होली की तैयारी

बाबा गरीब नाथ मंदिर के प्रधान पुजारी श्री विनय पाठक ने बताया कि पंचांग के अनुसार होलिका दहन 13 मार्च को होगा और होली 15 मार्च को मनाई जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को होलिका दहन स्थलों की पहचान करने और उनकी स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि असामाजिक तत्वों पर नज़र रखी जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में 107 की निरोधात्मक कार्रवाई को तेजी से लागू करने का निर्देश दिया गया. इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को सक्रिय रूप से कार्य करने को कहा गया.

सुरक्षा के तहत इन बिंदुओं का ध्यान रखा जाएगा:

डीजे का उपयोग प्रतिबंधित: होली के दौरान डीजे और साउंड सिस्टम का उपयोग निषेध रहेगा.

अश्लील गानों पर रोक: भोजपुरी के अश्लील गानों के प्रसारण को रोकने के लिए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

खाद्य सुरक्षा: सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि शहर की दुकानों में मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच के लिए सैंपल कलेक्ट करें और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें.

आपातकालीन सेवाएं और ट्रैफिक प्रबंधन : बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि होली के दौरान चिकित्सा सेवाएं सुचारू रहें. सिविल सर्जन को अस्पतालों को अलर्ट मोड में रखने और आपातकालीन सेवाएं, जैसे एंबुलेंस और अग्निशामक उपकरण, की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए.

ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था: पर्व के दौरान सुगम ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष उपाय करने को कहा गया. साथ ही, पार्किंग की उचित व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जाएगा.

निगरानी और मॉनिटरिंग : विधि व्यवस्था की निरंतर निगरानी के लिए कंट्रोल रूम और वीडियोग्राफी टीम सक्रिय रहेंगी. सभी संबंधित अधिकारियों को अपनी ड्यूटी पर समय पर उपस्थित रहने और सतत मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इस बैठक में नगर आयुक्त विक्रम वीरकर, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार सहित कई अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सभी अधिकारियों को शांति, सद्भाव और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ा और सतर्क रहना होगा, जिससे होली का पर्व सभी के लिए आनंद और खुशी का अवसर बन सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel