मीनापुर : विष्णुदेव नारायण सिंह कॉलेज नरमा के अकाउंटेंट विशाल कुमार को थानेदार द्वारा पिटाई का मामल शांत भी नही हुआ कि मामले में फिर से एक नया नया मोड़ आ गया है. कॉलेज की आदेशपाल कुमारी शबनम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है . वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. वीडियो में शबनम ने थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. उनका कहना है कि थानेदार सुजीत कुमार मिश्रा शुक्रवार को दलबल के साथ कॉलेज में पहुंचे. पहले एकाउंटेंट के रूम का ताला तोड़वाया और रूम को छिन्न-भिन्न किया. सभी स्टाफ को धमकाते हुए कहा कि एकाउंटेंट हमको मीडिया में बदनाम कर रहा है. आपलोग उसके खिलाफ आवेदन दीजिए नहीं तो हम आपलोगों को फंसा देंगे. इस पर सभी स्टाफ ने कहा कि आप जैसा कहेंगे, वैसा हम करने को तैयार हैं. उसके बाद तीन स्टाफ को थाना पर ले आये. एक को ऐसे ही छोड़ दिया़ दूसरे को थोड़ा टॉर्चर किया. लेकिन मुझे कमरे में बंद करके गालियां देते हुए टॉर्चर किया गया. शबनम ने मामले को लेकर मानवाधिकार आयोग को आवेदन दिया है. प्रिंसिपल कुमारी दीप्ति ने बताया कि मैं बीमार हूं. कुछ नहीं बोल सकती हूं. दूसरी तरफ प्रभारी थानाध्यक्ष सह सब इंस्पेक्टर कुमारी तनुजा का कहना है कि थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा छुट्टी पर घर गये हैं. उनके समय का मामला है. हम कुछ नहीं बता पाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है