22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हादसे के बाद सक्रिय हुआ प्रशासन, भगवानपुर ब्रिज के नीचे दोनों तरफ का बनेगा सर्विस लेन

Administration became active after the accident

::: अगले एक महीने तक यातायात रहेगा प्रभावित, एनएचएआई ने डीएम से मांगा सहयोग

:

:: अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर ! ब्रिज के नीचे सरकारी जमीन खाली कराने के लिए एनएचएआई ने मजिस्ट्रेट व पुलिस बल मांगा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

आखिरकार, लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाएं के बाद प्रशासन जग गया है. गड्डे में तब्दील मुजफ्फरपुर के भगवानपुर ब्रिज के नीचे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-722 (पुराना एनएच-102) की सूरत बदलने वाली है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) नये सिरे से सर्विस रोड और कवर ड्रेन सह फुटपाथ का निर्माण कराने का फैसला लिया है. युद्धस्तर पर इस कार्य को पूरा करने के लिए एनएचएआई ने जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस फोर्स की तैनाती करने की मांग की है. छपरा एनएचएआई कार्यालय की मॉनिटरिंग में इस सर्विस रोड व कल्वर्ट का निर्माण होगा. परियोजना निदेशक द्वारा जिलाधिकारी को लिखे गये पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि निर्माण कार्य को कुशलतापूर्वक करने के लिए वर्तमान में मौजूद सड़क को पूरी तरह से बंद करना आवश्यक होगा और यातायात को वैकल्पिक मार्ग पर मोड़ा जायेगा. यह यातायात परिवर्तन लगभग एक महीने की अवधि के लिए लागू रहेगा, जिससे यात्रियों को अस्थायी असुविधा हो सकती है. इस परियोजना के पूर्ण होने पर एनएच-722 पर यातायात का प्रवाह सुगम होगा और राहगीरों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी. हालांकि, निर्माण अवधि में लगभग एक महीने तक यातायात में होने वाले बदलाव के कारण स्थानीय लोगों और यात्रियों को कुछ असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.

बॉक्स ::: बुलडोजर लगा तोड़े जायेंगे भवन के अतिक्रमित हिस्से

एनएचएआई ने सरकारी भूमि पर मौजूद कुछ अनधिकृत निर्माणों की ओर भी ध्यान आकर्षित किया है. पत्र में कहा गया है कि सड़क के चौड़ीकरण और नये निर्माण कार्यों को अंजाम देने के लिए इन अतिक्रमणों को हटाना अनिवार्य है. इन बाधाओं को दूर करने के लिए जिलाधिकारी से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और एक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति का आग्रह किया गया है, ताकि निर्माण प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अड़चन न आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Devesh Kumar
Devesh Kumar
I am working as a senior reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on nagar nigam political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel