मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बकरीद पर्व के दौरान विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने संयुक्त आदेश जारी करते हुए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी तैनात किये हैं. सभी अधिकारियों को पूरी जवाबदेही के साथ समय पर अपनी-अपनी ड्यूटी पर हाजिर होने और विधि व्यवस्था बनाये रखने का सख्त निर्देश दिया गया है.अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर, नियंत्रण कक्ष सक्रिय
प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिये है कि अफवाह फैलाने वाले, सामाजिक सद्भाव भंग करने वाले असामाजिक और उपद्रवी तत्वों पर पुलिस पैनी नजर रखेगी और दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था की प्रभावी निगरानी के लिए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में एक जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. इस नियंत्रण कक्ष में अधिकारियों और कर्मियों की पालीवार ड्यूटी लगायी गयी है, जो 7 जून की सुबह 6 बजे से 8 जून की रात 10 बजे तक कार्यरत रहेगा.किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए, सिविल सर्जन को सदर अस्पताल में चिकित्सा और पैरामेडिकल स्टाफ की पालीवार ड्यूटी लगाने का निर्देश मिला है. इसके अलावा, ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को आवश्यक दवाओं के साथ तैनात रहने को कहा गया है.
अधिकारियों को सौंपा गया प्रभार
सभी अनुमंडल दंडाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था के सामान्य प्रभार में रहेंगे. वहीं, अपर समाहर्ता राजस्व और नगर पुलिस अधीक्षक विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे. प्रशासन का लक्ष्य है कि बकरीद का पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है