मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू के नये गेस्ट हाउस में गुरुवार को एडमिशन कमेटी की बैठक होगी. इसमें विवि के हिंदी, जंतु विज्ञान, वाणिज्य, इतिहास, मनाेविज्ञान व भूगाेल विभाग के अध्यक्ष विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल हाेंगे. विवि की ओर से स्नातक के करीब आधा दर्जन विषयाें में सीट बढ़ाने की तैयारी चल रही है. जिन विषयाें में छात्र-छात्राओं की रुचि घट रही है, उनकी सीटाें से कटाैती करके अन्य विषयाें में जाेड़ा जायेगा.काॅलेज स्तर पर सीट रिवाइज करने का प्रस्ताव है, जिस पर एडमिशन कमेटी की मंजूरी लेनी है. विवि में स्नातक सत्र 2025-29 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हाे गयी है. 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन के लिए समय दिया गया है. इसके बाद विवि की ओर से मेरिट लिस्ट के साथ अभ्यर्थियाें काे काॅलेज आवंटित किया जायेगा. पिछले सत्र में कुछ विषयाें में सीट से कई गुना आवेदन हाे गया था. इसके चलते एक सत्र के लिए सीट रिवाइज करना पड़ा था. इस साल विवि की ओर से मेरिट लिस्ट तैयार करने से पहले ही सीट रिवाइज करने की याेजना है. इसकाे लेकर काॅलेजाें से भी सुझाव मांगा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है