26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 तक प्रवेश उत्सव, 30 फीसदी बच्चों का ही नामांकन

सरकारी स्कूलों में नामांकन को लेकर विशेष अभियान चलाये गये हैं, लेकिन नामांकन की रफ्तार नहीं पकड़ रही है. बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए प्रवेश उत्सव कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

-सरकारी स्कूलों में नामांकन का विशेष अभियान काफी धीमा

मुजफ्फरपुर.

सरकारी स्कूलों में नामांकन को लेकर विशेष अभियान चलाये गये हैं, लेकिन नामांकन की रफ्तार नहीं पकड़ रही है. बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए प्रवेश उत्सव कार्यक्रम चलाया जा रहा है. 15 अप्रैल तक प्रवेश उत्सव का समय है, लेकिन जिले में नामांकन की रफ्तार इतनी धीमी है कि अब तक सिर्फ पिछले वर्ष की तुलना में 30 प्रतिशत तक ही नामांकन पहली कक्षा में हो सका है.

स्कूलों में उत्सव के तौर पर नामांकन की शुरुआत की गयी है. कई स्कूलों को सजाया भी गया था. बावजूद नामांकन की गति काफी धीमी है. प्रवेश उत्सव की तिथि अब तक नहीं बढ़ायी गयी है. हालांकि वीडियो कान्फ्रेंसिंग में निर्देश दिया गया है कि सप्ताह में दो दिन अलग-अलग जगह पर कैंप लगाकर बच्चों का नामांकन स्कूलों में कराया जायेगा. महादलित टोला, स्लम एरिया, सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के अलावा वैसे क्षेत्र जहां से बच्चे स्कूल नहीं आते हैं वहां के बच्चों का नामांकन होगा. इधर, डीपीओ एसएसए सुजीत कुमार दास ने बताया कि नामांकन को लेकर सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया है. इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के आदेश पर एक से 15 अप्रैल तक नामांकन को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel