22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीआरएबीयू : मेरिट लिस्ट में नाम फिर भी पांच हजार नहीं ले सके नामांकन

बीआरएबीयू में पीजी सत्र 2024-26 की नामांकन प्रक्रिया खत्म हाे चुकी है. इस सत्र में नामांकन के लिए 26 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था.

-पीजी सत्र 2024-26 की नामांकन प्रक्रिया खत्म, सीट बढ़ाने की मांग

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू में पीजी सत्र 2024-26 की नामांकन प्रक्रिया खत्म हाे चुकी है. इस सत्र में नामांकन के लिए 26 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था. करीब 5 हजार छात्र विश्वविद्यालय की ओर से मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद भी नामांकन नहीं ले सके. पहली, दूसरी व तीसरी मेरिट लिस्ट का नामांकन पूरा हाेने के बाद 9155 सीट भरे थे. इसके बाद ऑन स्पाॅट नामांकन का अवसर दिया गया. इसमें छात्राें काे विषय का विकल्प बदलने की भी सुविधा दी गई थी. हिंदी, इतिहास, अंग्रेजी, भूगाेल सहित अन्य विषयाें में सीट से कई गुना अधिक आवेदन आया था. ऐसे में जिन अभ्यर्थियाें काे जगह नहीं मिली, उनके लिए विकल्प बदलने का अवसर दिया गया. स्पाॅट एडमिशन के लिए विभाग व काॅलेज के स्तर पर मेरिट लिस्ट तैयार करना था. इस दाैरान छात्राें ने कई विभागाें व काॅलेजाें में मनमाने तरीके से प्रक्रिया पूरी करने का आराेप भी लगाया.

काॅलेजाें ने सीट बढ़ाने का किया अनुराेध

पीजी के लिए करीब साढ़े 11 हजार सीट ही निर्धारित है. विश्वविद्यालय से हर साल करीब एक लाख छात्र स्नातक उत्तीर्ण करते हैं. विश्वविद्यालय मुख्यालय काे छाेड़कर अन्य जिलाें में एक-एक अंगीभूत काॅलेजाें काे ही पीजी सेंटर बनाया गया है. इसकाे लेकर प्राचार्याें ने विश्वविद्यालय से सीट बढ़ाने का अनुराेध किया है, ताकि अधिक से अधिक छात्राें काे उनके जिले में ही उच्च शिक्षा मिल सके. इसके लिए दूसरे विश्वविद्यालय में नहीं जाना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel