22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाेकेशनल कोर्स की प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

बीआरएबीयू की ओर से विभिन्न कॉलेजों में संचालित वोकेशनल कोर्स में दाखिले के लिए 25 जून को प्रवेश परीक्षा ली जायेगी. इसके लिए विवि ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया.

25 जून को तीन केंद्राें पर होगी परीक्षा, 15 मिनट पूर्व बंद हो जाएगा मुख्य द्वार

दो घंटे में 50 प्रश्नों के देने हैं उत्तर, 37 सौ से अधिक छात्र होंगे परीक्षा में शामिल

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू की ओर से विभिन्न कॉलेजों में संचालित वोकेशनल कोर्स में दाखिले के लिए 25 जून को प्रवेश परीक्षा ली जायेगी. इसके लिए विवि ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया. छात्र-छात्राएं वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. तीन केंद्रों पर दोपहर एक से तीन बजे तक परीक्षा ली जायेगी.

एलएस, आरबीबीएम व आरडीएस कॉलेज केंद्र पर दोपहर 11.50 से 12.45 तक रिपोर्टिंग टाइम है. इसके बाद मुख्य द्वार बंद कर दिया जायेगा. एडमिट कार्ड के साथ अभ्यर्थियों को एक पहचान पत्र लेकर आना है. दो घंटे की परीक्षा में अभ्यर्थियों को 50 प्रश्नों का उत्तर देना होगा.प्रत्येक प्रश्न के लिए दो-दाे अंक निर्धारित हैं.निगेटिव मार्किंग नहीं की जायेगी. दर्जन भर से अधिक वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए 37 सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है. सबसे अधिक आवेदन बीसीए कोर्स के लिए प्राप्त हुआ है.

कई विषयों में आवेदन की संख्या दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सकी है. प्रवेश परीक्षा के बाद शीघ्र इसका परिणाम जारी किया जाएगा. वहीं मेधा सूची के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया होगी. अगले महीने वोकेशनल कोर्स की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी.

पहली बार हो रही है प्रवेश परीक्षा

वोकेशनल काेर्स में दाखिले के लिए पहली बार प्रवेश परीक्षा ली जा रही है. इससे पूर्व कॉलेज अपने स्तर से ही नामांकन लेते थे. इसबार विवि के पाेर्टल पर केंद्रीकृत आवेदन लिया गया है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों की ओर से दिए गये विकल्प में से ही मेधा सूची के अनुसार कॉलेज आवंटित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel