22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक जुलाई से ”सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान का आगाज

'Adopt cleanliness, drive away diseases'

::: जल और जीवाणु जनित बीमारियों के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए सरकार की बड़ी तैयारी

बरसात में बढ़ जाता है डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियां

01 से 31 जुलाई तक चलेगा “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान, सभी नगर निकायों को शामिल होना अनिवार्य

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मानसून के दस्तक देने के साथ सरकार ने जल जनित और जीवाणु जनित बीमारियों के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए एक व्यापक रणनीति तैयार की है. 01 से 31 जुलाई तक पूरे एक महीने के लिए सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है. आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश पर चलाये जा रहे इस अभियान का उद्देश्य न केवल बीमारियों की रोकथाम करना है, बल्कि शहरी स्वच्छता और जन-जागरूकता को भी बढ़ावा देना है. इस अभियान का मुख्य फोकस बरसात के मौसम में फैलने वाली डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों पर रहेगा. इसके साथ ही जल जमाव, बंद नालियों और कूड़े के ढेरों को हटाकर नागरिकों को होने वाली असुविधाओं को दूर करने पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा. अभियान के पहले चरण में, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, कचरे के ढेरों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, पर्यटन स्थलों और हेरिटेज बिल्डिंग्स की पहचान की जायेगी. रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के साथ समन्वय स्थापित कर स्वच्छता कर्मियों को तैनात किया जायेगा. यह अभियान जिला स्तर पर जिलाधिकारी के समन्वय से शिक्षा, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण (पीएचइडी) और समाज कल्याण जैसे विभिन्न विभागों के सहयोग से चलेगा. स्कूलों में हाथ धुलाई और स्वच्छता के फायदे बताये जायेंगे. स्वास्थ्य विभाग निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगायेगा, पीएचईडी पेयजल स्रोतों की जांच करेगा और समाज कल्याण विभाग आंगनबाड़ी केंद्रों की स्वच्छता सुनिश्चित करेगा.

अभियान के हैं छह मूल मंत्र

स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के आदर्श वाक्य पर आधारित इस अभियान के छह मूल मंत्र हैं. स्वच्छ हाथ, स्वच्छ घर, स्वच्छ पड़ोस, स्वच्छ शौचालय, स्वच्छ नालियां एवं जल निकाय और स्वच्छ सार्वजनिक स्थल. सभी शहरी स्थानीय निकायों को हर शुक्रवार को स्वच्छतम पोर्टल पर सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ के तहत किये जाने वाले कार्यों की पूरी जानकारी अपलोड करना होगा. इसमें फोटो व वीडियो तक शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Devesh Kumar
Devesh Kumar
I am working as a senior reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on nagar nigam political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel