उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर चमकी के लक्षण के बाद एसकेएमसीएच में भर्ती कराए गए सीतामढ़ी के एक बच्चे में एइएस की पुष्टि हुई है. हालांकि बच्चे के ठीक होने के बाद शनिवार को छुट्टी दे दी गयी. मरीज सीतामढ़ी जिले के सोनबरसर भुताही का रहने वाला है. नये मरीज के मिलने से एसकेएमसीएच में इस वर्ष भर्ती कराये गये एइएस पीड़ितों की संख्या 13 हो गयी है. इसमें मुजफ्फरपुर के 11, गोपालगंज और सीतामढ़ी के एक-एक मरीज शामिल हैं. सीतामढ़ी के भुताही के ढाई वर्ष के सूर्य कुमार को चमकी का लक्षण होने पर उसे मेडिकल के पीकू में भर्ती कराया गया था. बच्चे में एइएस का कारण हाइपोग्लाइसीमिया बताया गया है. जिले में अब तक मीनापुर के दो, बोचहां के दो, मोतीपुर के एक, मुशहरी, पारू व कुढ़नी के दो-दो बच्चों में एइएस की पुष्टि हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है