प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के फरार आरोपी व केशोपुर गांव निवासी मो तुफैल एवं मारकन गांव निवासी गिरधारी ने शुक्रवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि दोनों आरोपियों पर सकरा थाना में लूट के आरोप में केस दर्ज है. मामले में दोनों लंबे समय से फरार था. पुलिस ने चार दिन पहले दोनों के घर केशोपुर एवं मारकन गांव में बैंड-बाजा के साथ पहुंचकर इश्तेहार चिपकाया था. साथ आत्मसमर्पण नहीं करने पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी. इसके बाद दोनों आरोपियों ने आत्मसमर्पण कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है