वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर दरभंगा से नयी दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या-12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में यात्रियों को गंदे बेडरोल दिए जाने का मामला सामने आया है. गुरुवार को ट्रेन के एसी-2 कोच (ए-2) में कई यात्रियों ने बेडरोल गंदे होने की शिकायत की. यात्री सौम्या सेठ ने रेल मंत्रालय तक को तस्वीर के साथ शिकायत भेजी, जिसके बाद समस्तीपुर मंडल ने त्वरित कार्रवाई की. सीनियर डीसीएम समस्तीपुर ने इस मामले में संबंधित एजेंसी पर जुर्माना लगाया है. यात्रियों को सूचित किया गया कि ऑन-बोर्ड स्टाफ द्वारा बेडरोल बदल दिये गये हैं. जुर्माने के साथ-साथ मामले में विस्तृत जांच के आदेश भी दिये गये हैं. बता दें कि इस तरह की शिकायत स्पेशल से लेकर नियमित ट्रेनों में रोज सामने आ रही है. जिसको लेकर कोच स्टाफ के साथ विवाद होता है, कई बार मारपीट तक की नौबत आ जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है