रेलवे की निर्माण एजेंसी ने बुधवार को शहर के ब्रह्मपुरा इलाके में 26 यूनिट का नया रेलवे क्वार्टर रेलवे को सौंप दिया है. इस अवसर पर सोनपुर मंडल के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) विवेक भूषण सूद और आरएलडीए के अधिकारी मौजूद थे. इन क्वार्टरों का निर्माण 2023 में शुरू हुआ था और अब यह पूरी तरह से बनकर तैयार है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इन क्वार्टरों का निर्माण कर्मचारियों के लिए आवास की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से किया गया है. अब इन 26 यूनिट क्वार्टरों को रेलवे कर्मचारियों को आवंटित करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है