कृषि महोत्सव में किसानों को दी गयी जानकारी बोचहा़ं प्रखंड मुख्यालय परिसर के इ-किसान भवन में प्रखंड स्तरीय खरीफ प्रशिक्षण महोत्सव सह बीज उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ उदघाटन कृषि वैज्ञानिक, बीएओ चंदेशवर प्रसाद राय सहित अन्य लोगों ने किया़ अध्यक्षता बीएओ चंदेश्वर प्रसाद राय ने की. इस दौरान केवीके तुर्की के वैज्ञानिक रोहित मोर्या ने खरीफ अंतर्गत बोये जाने वाली प्रमुख फसल के बारे में किसानों को जानकारी दी. किसानों द्वारा फसल को लेकर उठाए गए सवालों का जवाब और समाधान के बारे मे भी बताया गया.वही फसल मे लगने बारे किडे को लेकर भी सलाह दी गई.बेहतर पैदावार के बारे मे भी वैज्ञानिक ने बीज,उर्वरक की जानकारी दी.वही बीएओ श्री राय ने बताया कि जिला से टारगेट अभी तक नही मिला है.जिस कारण बीज उपादान दो तीन दिनों मे शुरू किया जाएगा.इस बार किसानों को खरीफ फसल में हाई ब्रिड धान का बीज दिया जाएगा. इसके लिए किसानों को ऑनलाइन करना है.साथ ही साथ ढैचा का भी बीज के लिए भी किसानों को ऑनलाइन करना होगा. वही प्रखंड उद्यान पदाधिकारी नवीन कुमार ने भी इस फसल में लगने वाले पेड़ पौधे के बारे में विस्तृत जानकारी दिए. मौके पर पशुपालन पदाधिकारी डॉ रामगोपाल, सुधीर कुमार, गौरी शंकर कुमार, डाॅ बिक्रम कुमार, चंद्रमोहन कुमार, सुजीत कुमार गुप्ता, राजकुमार साह, चन्दन कुमार, रंजीत कुमार चौधरी, उमा चरण, सुनील कुमार, नेहा श्री, कृष्णा कुमारी, दिलीप कुमार, मनोज कुमार, अनील कुमार भारती, अनीश शाही आदि सहित सभी किसान सलाहकार व दर्जनों किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है