सकरा़ पुलिस ने थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर गांव निवासी कुख्यात शराब तस्कर अजय झा उर्फ बउआ डाॅन को पूछताछ के लिए न्यायालय से रिमांड पर लिया है. पुलिस उसे सकरा थाना लाई है, जहां पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि उक्त शराब तस्कर पर सकरा थाना में दो दर्जन से अधिक शराब तस्करी एवं अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसे पूछताछ के लिए दो दिन का रिमांड किया गया है. मालूम हो कि जिला पुलिस ने बउआ डाॅन को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. वह जेल में था. सकरा थाना में उसपर मामले लंबित थे, जिसमें उसे पुलिस रिमांड पर लाई है. थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है