22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर के बाद अब औरंगाबाद में शराब की बड़ी खेप बरामद, 507 बोतल के साथ तस्कर गिरफ्तार

Bihar News: औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार को बड़ी शराब तस्करी का खुलासा किया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पोस्ट ऑफिस गली से 507 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की. इस दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान भोलू कुमार के रूप में हुई है.

Bihar News: औरंगाबाद जिले के रफीगंज शहर के पोस्ट ऑफिस गली में गुरुवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 507 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की. बरामद शराब की कीमत पुलिस द्वारा 2 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. इस छापेमारी में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया है.

गिरफ्तार तस्कर की पहचान रफीगंज शहर निवासी भोलू कुमार के रूप में

रफीगंज थाना अध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि बीती रात उन्हें सूचना मिली थी कि होली पर्व को लेकर भारी मात्रा में अवैध शराब लाया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने सत्यापन के लिए छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान रफीगंज शहर के पोस्ट ऑफिस गली से शराब की खेप बरामद की गई. गिरफ्तार आरोपी भोलू कुमार झारखंड से शराब लाकर होली के अवसर पर बिक्री करने के लिए लाया था.

पुलिस ने अन्य तस्करों की तलाश तेज की

पुलिस के अनुसार, शराबबंदी कानून के तहत यह शराब अवैध थी. पुलिस ने मामले में अन्य तस्करों के संलिप्तता का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी है. थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, और पुलिस इस कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम

पुलिस का छापेमारी अभियान जारी

रफीगंज थाना अध्यक्ष शंभू कुमार, एस आई मिथिलेश कुमार, एस आई धुर्व कुमार, ए एस आई गोविंद मिश्रा, ए एस आई बबन जीत कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी इस छापेमारी में शामिल थे. पुलिस का कहना है कि शराब निर्माण, भंडारण, सेवन और बिक्री करने वालों पर नियंत्रण रखने के लिए लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel