गायघाट़ बेनीबाद थाना क्षेत्र के रमौली निवासी बलिहारी यादव (68) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया़ जानकारी के अनुसार, बलिहारी यादव इलाज के लिए दरभंगा जा रहे थे. रमौली चौक पर एनएच पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की ठोकर से वह सड़क पर फेंका गये. घायलावस्था में पीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गयी. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है