प्रतिनिधि, मोतीपुर मोतीपुर रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के समीप सोमवार को माल गाड़ी की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. शव की पहचान नहीं हो सकी है़ घटना की सूचना पर मोतीपुर थाने के एसआई नीरज कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संभवतः बुजुर्ग ट्रेन पकड़ने के लिए पैदल रेल ट्रैक के साइड से मोतीपुर की ओर जा रहे थे़ इसी दौरान मोतिहारी से मुजफ्फरपुर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आ गये, जिससे उनकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. शव को पहचान के लिए 72 घंटे तक पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है