देवरिया़ थाना क्षेत्र के मानजन चौक पर दो सप्ताह पूर्व एक अज्ञात वाहन की ठोकर से चांदकेवारी गांव निवासी गणेश राय (65) घायल हो गये थे़ उनका इलाज मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था़ जब डाॅक्टर ने जवाब दे दिया तो परिजन घर ले आये़ इसी दौरान उनकी मंगलवार की दोपहर मौत हो गयी़ परिजन की सूचना पर पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया़ अपर थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि वृद्ध गणेश राय को एक अज्ञात वाहन ने दो सप्ताह पूर्व ठोकर मार दी थी, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी है़ परिजन द्वारा लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है