कांटी. थाना क्षेत्र की रामनाथ धमौली पूर्वी पंचायत के चंद्रभान में बुधवार की शाम बकरी के लिए चारा लाने गये व्यक्ति की पेड़ से गिर कर मौत हो गयी. मृतक की पहचान लगभग 60 वर्षीय रामस्वरूप पंडित के रूप में हुई है. स्थानीय रंजीत सिंह और सतीश कुमार ने बताया कि मृतक के दो पुत्र कमलेश पंडित और कमल पंडित है. दोनों राजमिस्त्री का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है. परिजन ने बताया कि बकरी को चारा के लिए कटहल के पत्ता तोड़ने के लिए लीची के पेड़ पर चढ़े थे. इसी दौरान लीची के पेड़ पर से गिर गये. स्थानीय लोग रामस्वरूप पंडित को उठाकर दरवाजे पर ला चिकित्सक को बुलाया. परंतु तबतक उनकी मौत हो चुकी थी. मृतक पंचायत के पूर्व सरपंच रत्नेश पंडित के रिश्ते में चाचा थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है