मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में मंगलवार को एक महिला का मोबाइल चोरी हो जाने के बाद अफरा-तफरी मच गयी. सुनीता कुमारी नामक महिला ने ऑनलाइन ऑटो बुक करने के दौरान जब अपना मोबाइल खोजना चाहा तो वह गायब मिला. मोबाइल गुम होने पर उसे पास में खड़े एक बुजुर्ग व्यक्ति पर शक हुआ. शक के आधार पर मौके पर मौजूद लोगों ने बुजुर्ग को पकड़ लिया. बिना किसी पुष्टि के उसकी जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद बुजुर्ग को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो बुजुर्ग के पास से कोई मोबाइल बरामद नहीं हुआ. पुलिस ने पूछताछ के बाद बुजुर्ग को छोड़ दिया. पीड़ित महिला में नगर थाना में मोबाइल चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है