प्रतिनिधि, मीनापुर रामपुर हरि थाना क्षेत्र के बलुआहां गांव में अज्ञात वाहन की ठोकर से एक महिला की मौत हो गई . घटना रविवार की रात करीब 2 बजे की है . एडिशनल एसएचओ रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया की गरहां से हथौड़ी जाने वाली रोड में बलुआहां गांव के नजदीक ढाला चौक से 200 मीटर उत्तर रात के करीब 2 बजे अज्ञात वाहन की ठोकर से बलुआहां गांव वार्ड संख्या 15 निवासी धनेश्वर कुमार साह की 37 वर्षीय पत्नी नीलम देवी की मौत हो गयी. वह रात को सड़क किनारे शौच करने गयी थी. इसी बीच गरहां की तरफ से आ रही अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया . उसकी घटनास्थल पर हीं मौत हो गई . सूचना पर पहुंची रामपुरहरि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतका को एक पुत्र व एक पुत्री है . परिवार के सदस्यों का घटना से रोते रोते हाल बेहाल है .पति धनेश्वर कुमार साह ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी के लिए लिखित आवेदन दिया है .मामले की जांच की जा रही है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है