-आदर्श राजकीयकृत मध्य विद्यालय में हुआ वार्षिकोत्सव
मुजफ्फरपुर.
सरैयागंज के आदर्श राजकीयकृत मध्य विद्यालय में वार्षिकोत्सव सह परीक्षाफल घोषित किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व निकासी व व्ययन पदाधिकारी शशिभूषण सिंह, गायत्री परिवार के कृष्ण नंदन झा, प्रधानाध्यापक डाॅ मनोज कुमार ने दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अतिथियों का स्वागत साक्षी, अनन्या व शिवानी कुमारी ने स्वागत गीत से किया. इस मौके पर कोमल गुप्ता, अनोखी, कोमल, खुशी ने फिल्मी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया. इस ग्रुप को प्रथम स्थान दिया गया. द्वितीय स्थान पर अनुष्का व सिद्धि का ग्रुप और तृतीय स्थान पर अनन्या, शिवानी, खुशी, अंतरा, सुमन का ग्रुप रहा. इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिता में मो आफरान, राजकुमार, सिद्धि, नितिन राज, आयुष, विष्णु, अल्फा परवीन, विक्की, अनोखी, फाल्गुनी, सोनम खातून, आसमां खातून, अनुष्का, ज्योति, साहिल राज, शिवानी, तनी, श्यामा, सोनल, मो असद, नंदिनी, अंश,शाहरुख अली, अंतरा, गौरव, शमशाद, इशान, अरमान, नवरात्रि को पुरस्कृत किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है