मुजफ्फरपुर.
रोजाना 30-35 लोग कुत्तों के काटने का शिकार हो रहे हैं और वे एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाने के लिए सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं. लेकिन सदर में सात दिन से वैक्सीन ही नहीं है. इसके चलते अस्पताल आने वाले मरीज बिन उपचार लौट जा रहे हैं. वैक्सीन लोग बाहर से खरीद कर लगवा रहे हैं.24 घंटे में इंजेक्शन लगवाना जरूरी
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वैक्सीन की डिमांड भेजी है. कुत्ता, बंदर या अन्य किसी जानवर के काटने पर मरीजों को 24 घंटे के अंदर एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगवाना होता है. समय पर एंटी रैबीज का इंजेक्शन नहीं लगे तो रैबीज बीमारी होने का खतरा रहता है. लोगों की सुविधा के लिए एंटी रैबीज का इंजेक्शन सदर अस्पताल में मुफ्त लगता है.
मेडिकल कॉलेज भेज दे रहे हैं
अस्पताल में एंटी रैबीज का इंजेक्शन का स्टॉक खत्म होने से लोगों को मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है. कुछ लोग जाने के बजाय निजी अस्पताल में 350 से 400 रुपये में इंजेक्शन लगवा ले रहे हैं. वहीं किसी जानवर के काटने पर एंटी रैबीज के कम से कम तीन इंजेक्शन लगवाने जरूरी होते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है