: मनियारी में किराना दुकान से लूटपाट में इसी गिरोह पर शक : तुर्की व कुढ़नी में पांच दुकानों में वारदात को दिया है अंजाम : सदर पुलिस मिठू की प्रेमिका को गिरफ्तार कर भेजा था जेल संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरैया थाना के मोती चौक निवासी शातिर अपराधी अनवर उर्फ मिठू का गिरोह जिला पुलिस के लिए चुनौती बन गया है. एसएसपी सुशील कुमार ने मिठू पर 25 हजार उसके गिरोह के दो शातिर अरविंद सहनी पर 50 हजार व मंजीत कुमार के खिलाफ 25 हजार का इनाम घोषित कर चुके हैं. लेकिन, पुलिस इस गिरोह के शातिरों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. मिनयारी के मुरौल गांव में बीती रात मनोज कुमार के किराना दुकान से डेढ़ लाख रुपये की लूट व गोलीबारी की घटना में भी इसी गिरोह पर पुलिस को शक है. इससे पहले सदर थाने की पुलिस ने शातिर अपराधी अनवर उर्फ मिठू की प्रेमिका दीपाली यादव को सदर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी थी कि यह गिरोह तुर्की, मनियारी, सरैया व सदर थाना क्षेत्र में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के बाद भी किराये के मकान में रहकर वारदात को अंजाम देता है. जानकारी हो कि , अनवर उर्फ मिठू के गिरोह ने सात जून को तुर्की थाना क्षेत्र के तुर्की गांव निवासी हरिचरण सिंह रात नौ बजे गौशाला ब्लॉक रोड स्थित अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. रास्ते में लीची गाछी के पास बाइक सवार तीन अपराधी आए. ओवरटेक कर उनको रोक लिया. उसके बाद पिस्टल सटाकर उनकी बाइक के डिक्की से 35 हजार रुपया लूट कर फरार हो गया. इसको लेकर तुर्की थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया. वहीं, 10 जून की रात आठ बजे कुढ़नी थाना क्षेत्र के चंद्रहट्टी चौक पर बाइक सवार तीन बदमाश हथियार के साथ पहुंचे. चंद्रहट्टी चौक स्थित अजय स्टोर में घुस गए. दुकानदार अजय सहित अन्य स्टाफ को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. उसके बाद गल्ला में रखा 50 हजार रुपये लूट लिए. कुढ़नी थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया है. इसके अलावा तीनाें ने मिलकर तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन गोला चौक स्थित शशि किराना स्टोर में लूट काे अंजाम दिया. वहां भी दुकानदार को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. दुकान के गल्ला में रखा 70 हजार रुपये, दाे मोबाइल लूट कर फरार हो गए. इसके अलावा सदर थाना के डुमरी फोरलेन पर गोली मारकर बाइक लूट, 16 जून महालक्ष्मी किराना स्टोर्स से एक लाख 15 हजार की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसमें कुणाल व मन्नान ने ही रेकी की थी. इसके अलावा 16 जून को तुर्की में अंगद साह के किराना दुकान, 10 जून को शशि कुमार के किराना दुकान, 17 जून को बसरा बाजार पर अनिल साह के किराना दुकान में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है