23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक में दाखिले के लिए 10 तक आवेदन की बढ़ायी तिथि

बीआरएबीयू ने स्नातक सत्र 2025-29 में दाखिले के लिए आवेदन की तिथि विस्तारित कर दी है.

करीब डेढ़ लाख विद्यार्थियों ने नामांकन के लिए पोर्टल पर किया है ऑनलाइन आवेदन

बिहार बोर्ड व सीबीएसइ की ओर से अबतक विद्यार्थियों को नहीं दिया गया है अंकपत्र

इससे नामांकन में हो सकती परेशानी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू ने स्नातक सत्र 2025-29 में दाखिले के लिए आवेदन की तिथि विस्तारित कर दी है. अब 10 जून तक विद्यार्थी विश्वविद्यालय के पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे. पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार शुक्रवार को आवेदन की अंतिम तिथि थी, लेकिन पिछले वर्ष से कम आवेदन होने व बिहार बोर्ड व सीबीएसइ की ओर से अंकपत्र नहीं दिए जाने के कारण नामांकन में परेशानी को देखते हुए विवि ने यह निर्णय लिया है. कहा गया है कि नामांकन के लिए पहली मेधा सूची जून के दूसरे सप्ताह में जारी हो सकती है. जून के अंत तक नामांकन की प्रक्रिया पूरा करने का भी लक्ष्य रखा गया है. जुलाई से स्नातक की कक्षाएं शुरू होनी हैं. बता दें कि स्नातक में करीब तीन लाख सीटाें पर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. पिछले वर्ष स्नातक में 1.60 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने दाखिला लिया था. ऐसे में इसबार आवेदन की संख्या कम होने पर विश्वविद्यालय ने आवेदन की तिथि आगे बढ़ाई है.

वोकेशनल कोर्स के लिए भी 25 दिनाें का और मिल सकता मौका

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू के विभिन्न कालेजों में संचालित डेढ़ दर्जन वोकेशनल कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन को लेकर करीब 25 दिनों का और माैका मिल सकता है. कॉलेजों की ओर से तिथि बढ़ाने के लिए दिए गए आवेदन के बाद सीसीडीसी कार्यालय से इसका प्रस्ताव तैयार किया गया है. कहा गया है कि कम समय मिलने के कारण बड़ी संख्या में विद्यार्थी आवेदन नहीं कर सके हैं. आवेदन का पैटर्न भी बदला है. विश्वविद्यालय पहली बार केंद्रीकृत तरीके से आवेदन ले रही है. इस कारण छूटे हुए विद्यार्थियों को मौका देने के लिए तिथि विस्तारित करने की मांग की गयी. बता दें कि वोकेशनल कोर्स में नए सत्र में प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन लिया जाना है. साथ ही कई वोकेशनल कोर्स के लिए कुल सीटों का 10 प्रतिशत भी आवेदन नहीं आया है. इस कोर्स का संचालन सेल्फ फाइनेंस मोड में होता है. ऐसे में कम नामांकन होने पर कक्षाओं के संचालन पर भी संकट हो सकता है. ऐसे में आवेदन की संख्या काफी कम होने को भी देखते हुए 25 दिन आवेदन की तिथि विस्तारित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. कुलपति की स्वीकृति के बाद शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी हो सकती है.

30 मई काे तक कोर्स वार आवेदन की स्थिति

बीबीए- 500

बीसीए- 1195

टीडीसी बायाेटेक- 77

बीलिस- 294

बीएमसी- 6

टीडीसी सीएनडी- 28

टीडीसी आईएफएफ- 43

टीडीसी आईएमबी- 49

टीडीसी इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री- 7

एमएससी फिश एंड फिशरीज- 44

एमबीए- 53

एमसीए- 111

पीजीडीसीए- 206

पीजीडीवाईएस- 78

कुल- 2691

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel