-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट में 2025-26 सत्र के लिए जारी की गाइडलाइन Brabu News वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर इंटर में नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो जायेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट में 2025-26 सत्र के नामांकन के बाबत गाइडलाइन जारी की. दसवीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ओएफएसएस पोर्टल के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. 437 प्लस टू स्कूलों में नामांकन को लेकर ऑनलाइन आवेदन होगा. नामांकन के लिए इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थान का विकल्प चुनना है. कम से कम 10 और अधिक से अधिक 20 विकल्प चुन सकते हैं. एक विद्यालय में एक विषय और एक विकल्प माना जायेगा. परीक्षा समिति ने स्पष्ट गाइडलाइन दी है कि 350 रुपये के आवेदन शुल्क जमा नहीं होने पर आवेदन पत्र अस्वीकृत कर दिया जायेगा. प्लस टू स्कूलों में कला, विज्ञान व काॅमर्स संकाय में नामांकन होगा. नामांकन के लिए एससी को 16, एसटी को 0.1 इबीसी को 18 , बीसी को 12, पिछड़ा वर्ग महिला 0.3, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 10 प्रतिशत आरक्षण है. दिव्यांग कोटि के 5 प्रतिशत सीट आरक्षित रहेगा. विद्यार्थी 24 से 3 मई तक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के सभी मान्यता प्राप्त उच्च माध्यमिक विद्यालयों और इंटर काॅलेजों में नामांकन लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है