23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वोकेशनल कोर्स में केंद्रीकृत होगी नामांकन की प्रक्रिया, अगले सप्ताह से हो शुरू हो सकता आवेदन

वोकेशनल कोर्स में केंद्रीकृत होगी नामांकन की प्रक्रिया, अगले सप्ताह से हो शुरू हो सकता आवेदन

विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव, कुलपति के आदेश के बाद खोला जा सकता पोर्टल इंटर उत्तीर्ण विद्यार्थी प्रतिदिन आवेदन के लिए कॉलेजों में कर रहे हैं पूछताछ मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता बीआरएबीयू के विभिन्न कॉलेजों में संचालित दो दर्जन से अधिक वोकेशनल कोर्स में दाखिले के लिए इस बार आवेदन की प्रक्रिया केंद्रीकृत तरीके से होगी. विवि सैद्धांतिक कोर्स की तरह ही सीधे अपने पोर्टल पर आवेदन लेगा. विद्यार्थियों से तीन-तीन कॉलेजों का विकल्प मांगा जायेगा. इसके बाद प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसके परिणाम के आधार पर मेधा सूची तैयार होगी. विवि की ओर से आवंटित काॅलेज में विद्यार्थियों को दाखिला लेना हाेगा. इसको लेकर सीसीडीसी कार्यालय की ओर से प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसे कुलपति के पास भेजा गया है. वीसी के आदेश के बाद पोर्टल खोला जा सकता है. बीबीए, बीसीए, बीएमसी, सीएनडी, आइएमबी समेत दो दर्जन से अधिक कोर्स में दाखिले के लिए इस सत्र में इंटर उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी लगातार कॉलेजों में दाखिले के लिए पूछताछ कर रहे हैं. अबतक कॉलेजों में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाती थी, लेकिन इसबार केंद्रीकृत नामांकन की व्यवस्था होने के कारण अबतक आवेदन शुरू नहीं हो सका है. सीसीडीसी डॉ मधु सिंह ने बताया कि वोकेशनल कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है. इसबार केंद्रीकृत आवेदन होगा और प्रवेश परीक्षा ली जायेगी. बता दें कि पांच हजार से अधिक सीटों पर वोकेशनल कोर्स में दाखिला लिया जाता है. पिछले सत्र में वोकेशनल कोर्स में दाखिले के लिए विलंब से मान्यता मिलने के कारण नामांकन प्रभावित हुआ था. ऐसे में कॉलेजों की ओर से नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की मांग की जा रही है. प्री-लॉ कोर्स में दाखिले के लिए पोर्टल खुलने का इंतजार विवि के तहत आने वाले आधा दर्जन से अधिक कॉलेजों में प्री-लॉ कोर्स का संचालन होता है. इसमें इंटर उत्तीर्ण विद्यार्थी दाखिला लेते हैं. पिछले सत्र से इस कोर्स में भी प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया हो रही है. पिछले सत्र में जिन कॉलेजों को बार काउंसिल से मान्यता थी, नए सत्र में कई कॉलेजों को मान्यता नहीं है. ऐसे में उन कॉलेजों का नाम पोर्टल पर रखना है या नहीं. इसको लेकर बार काउंसिल के पत्र का इंतजार हो रहा है. इस कोर्स में दाखिले के लिए भी विद्यार्थियों की लगातार जिज्ञासा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel