मुजफ्फरपुर. जिले में 30 सहायक उर्दू अनुवादकों की नियुक्ति की गयी. इसमें 11 अनुवादक को पटना में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में सीएम द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया. शेष 19 सहायक उर्दू अनुवादक को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने समाहणालय सभागार में नियुक्तिपत्र दिया. मौके पर डीएम ने अनुवादकों को बधाई देते हुए उन्हें सरकारी दायित्व व समय का पाबंद रहने व निष्ठा से कार्य करने को कहा. मौके पर डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम, जिला उर्दू कोषांग सह कोषागार पदाधिकारी वैशुर रहमान सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है